सोनभद्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का किया गया आयोजन। एनसीएल ककरी परियोजना कॉलोनी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी सोनभद्र में आज दिनांक 16-05 -2024 को शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र प्रसाद गुप्त जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमान अरुण दुबे जी क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी में कक्षा 6 से 12 तक के भैया बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस गोष्ठी में सैकड़ों अभिभावकों ने अपने विचार एवं सुझाव दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सह प्रबंधक एवं क्षेत्रीय सचिव भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश श्रीमान मनोज सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपनी उद्बोधन में विद्यालय के शैक्षिक एवं संस्कारक्षम वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि शैक्षिक उन्नयन एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास शिक्षक एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव है। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने कराया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्रीमान सुरेंद्र द्विवेदी जी सरस्वती शिशु मंदिर ककरी ने किया। शैक्षिक गोष्ठी की प्रस्तावकी शैक्षिक प्रमुख श्री सत्येंद्र कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर लालसाराम जी सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी अध्यक्षा मातृ भारती, समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें, अभिभावक व माताएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार सिंह जी ने किया।
रिपोर्ट – नीलेश कुमार/सुशील, अनपरा