सोनभद्र अनपरा बाज़ार में एक मकान के ध्वस्तीकरण व ड्रिलिंग के धूल से अगल-बगल के निवासियों का जीना दुर्लभ। नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर 18 में सुशील मित्तल व महिपाल मित्तल द्वारा एक मकान को ध्वस्त करते हुए ड्रिल मशीन का प्रयोग कर रहे है जिसकी ड्रिलिंग से व्यापक रूप से उड़ रहे धूल और मिट्टी से अगल-बग़ल के लोगों व रोड पर आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है एक दिन पहले ड्रिलिंग करते हुए रजत मित्तल पुत्र सुशील मित्तल ऊपर से नीचे गिर गया जिससे उसे काफी चोट आई जिसका स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराकर उसे रेनुसागर हॉस्पिटल उपचार कराने ले जाया गया।
बाजार के रहवासी इस ड्रिलिंग से काफी त्रस्त है। मकान के पश्चिम में निवास करने वाले व्यक्ति संजीव मदान ने बताया कि मेरी सास फूलने लगी है। मेरी 95 वर्ष की माताजी की तबीयत बेहद खराब हो गई है धूल और मिट्टी के उड़ने से, जब इस बारे मे संजीव मदान ने निवेदन किया तो मित्तल परिवार के लोगों ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद संजीव मदान ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से मामले के संबंध में अवगत कराया और अपने व अपनी माताजी की रक्षा करने के लिए इन दबंगों से गुहार लगायी।
रिपोर्ट – आकाश/अजयंत सिंह, सोनभद्र