सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा पकरी और नगवा गांव के बीचो बीच बह रही कनहर नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने से हड़कंप मंच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। मौक़े पर पहुंची पुलिस शव को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गईं।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव स्थित कनहर नदी में बुधवार को मछुआरे मछली मारने गए हुए थे कि उन्हें नदी में तैरता हुआ एक युवक का शव दिखा। शव देख मछुआरे चीखने चिल्लाने लगे आवाज सुन ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर लग गई। तभी मछुआरों ने कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
जानकारी होने के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से उक्त शव को बाहर निकलवा कर शव का शिनाख्त कराया। मृतक की पहचान कमलेश चेरो उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र गोपी चेरो निवासी होमेंलदोहर के रूप में किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। वही पुलिस इस घटना का पता लगाने में जुटी हुई है।
वही मृतक कमलेश के पिता गोपी चेरो, दादा रामदेव, चाचा मनबोध सिंह व हरिकिशुन चेरो ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि कमलेश 20मई की रात्रि पकरी गांव में आए बारात में गया था तभी उसे में उक्त की परिचित युवती ने कमलेश से घर छोड़ने की बात कही जिस पर वह किसी लड़के के साथ उसे छोड़ने चला गया। उसी समय से कमलेश गायब हो गया। जबकि परिवार वाले कमलेश का काफी खोजबीन किए। पर वह नहीं मिला।
आज मछुआरों द्वारा इस घटना की सूचना मिली जबकि उक्त युवती के द्वारा भी कमलेश के नंबर पर सेल फोन के माध्यम से बताया गया था। फिर इसके बाद युवती अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दी है। परिजनों ने बताया कि हमें पूरा शक है कि कमलेश की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया है। कमलेश के पोस्टमार्टम होने के बाद थाने में जाकर हम सभी तहरीर देंगे। प्रशासन से हम सभी की मांग है कि घटना की जांच कर जो इस घटना में शामिल हो ऐसे दोषियों पर कार्रवाई हो।
मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन भाई दो बहन में सबसे बड़ा था कमलेश कमलेश का विवाह वर्ष 2013 में चोपन ब्लाक के अघोरी में हुआ था। जबकि 2022 में पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद होने के कारण दोनों में तलाक हो गया था उक्त दोनों से एक दो वर्षीय बच्ची थी। जो अपने मां के साथ रहती है। कमलेश के अलावा किसी भाई-बहन का अभी विवाह नहीं हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश कुमार, सोनभद्र