सोनभद्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा दुद्धी उप निर्वाचन 2024 के मतदान के दौरान भ्रमणशील रहकर बूथों का लिया गया जायजा।
दिनांक-01.06.2024 को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन व विधानसभा दुद्धी उप निर्वाचन 2024 के मतदान के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र श्री चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह द्वारा भ्रमणशील रहकर थाना चोपन क्षेत्र अन्तर्गत स्थापित बूथ प्राथमिक विद्यालय सलखन व राजा बलदेव दास बिडला सोन घाटी इंटर कॉलेज सलखन सोनभद्र का जायजा लिया गया।
मतदान में लगे सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही मतदाताओं से अपील की गयी कि अधिक से अधिक मतदान करें।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र