थाना अनपरा में गाजे बाजे के साथ निवर्तमान कोतवाल व चौकी प्रभारी की हुई विदाई

थाना अनपरा में गाजे बाजे के साथ निवर्तमान कोतवाल व चौकी प्रभारी की हुई विदाई

सोनभद्र अनपरा थाना परिसर में मंगलवार को थाना अनपरा के निवर्तमान व तेज तर्रार कोतवाल राजेश सिंह व रेणुसागर चौकी प्रभारी संजय सिंह का विदाई समारोह तथा नए थानाध्यक्ष का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस दौरान निवर्तमान कोतवाल राजेश सिंह व रेणुसागर चौकी प्रभारी संजय सिंह को विदाई एवं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय का अभिनंदन किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगो ने निवर्तमान थानाध्यक्ष राजेश सिंह को शाल फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान ने कहा कि कोतवाल राजेश सिंह थाना प्रभारियों के लिए अपनी कार्यशैली से प्रेरणा देने का कार्य किया है। अपनी उपलब्धि से यह जनमानस के बीच लोकप्रिय रहे।

राजेश सिंह हर केस को बारीकी से अनुसंधान कर मुजरिमो को सलाखों के पीछे पहुंचाया। राजेश सिंह व संजय सिंह चौकी प्रभारी की पुलिस सेवा सराहनीय रही। अनपरा इनकी तत्परता, कार्यशैली, कुशलता और व्यवहारिकता को याद रखेगा। थानाध्यक्ष अनपरा राजेश सिंह ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के लोगों का हर कार्य में सहयोग मिलता रहा और सहयोग के बल पर ही हर केस को अंजाम तक पहुचाया गया।

इस अवसर पर अभिषेक सिंह, विक्रम सिंह सोढी, प्रमोद शुक्ला, कुंदन सिंह, कुंदन जैसवाल, अजय पटेल, शाकिब अहमद, रविंद्र सिंह, शैलेश भारती, अनिल भारती, कृष्णा सिंह पवन बैसवार, जॉनी, संजय पाठक, गोपाल यादव आदि ने गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।

रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!