सोनभद्र मंगलवार को बीना बांसी हनुमान मंदिर पर 19वां मंगल मिलन समारोह हुआ। मंगल मिलन देवरस बस्ती ग्राम पंचायत बांसी हनुमान मंदिर पर मंगल मिलन में दो दर्जन से अधिक संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे। सभी आय हुए भक्तों ने कहा आज का 19वां मंगल मिलन का प्रचार प्रसार हर जगह हर गांव हर मोहल्ला अपने से प्रचार करने की बहुत आवश्यकता है।
इस अवसर पर मिथिलेश मिश्र (पुजारी जी), लालसाराम जी, रामविश्वास जी, प्रदीप जी, सत्कुमार जी, सीताराम जी, सुग्रीव जी, संतराम जी, संदीप कुमार, सोनमती देवी, सबिता देवी, मईया कुमारी, ममता देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुशील कुमार, बीना