सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज ककरी में 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज ककरी में 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

सोनभद्र सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज ककरी परियोजना में 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। एनसीएल ककरी परियोजना कॉलोनी परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना सोनभद्र में आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के योग आसन प्राणायाम कराये गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्माचार्य अवध किशोर दास ब्रह्मचारी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इससे स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने में मदद मिलती है।

अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने कराया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान राजदीप सिंह जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान मनोज कुमार सिंह जी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय सचिव ने किया।

इस अवसर पर काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख श्रीमान आर पी गुप्त जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर व्यवस्था प्रमुख श्रीमान लालसा राम जी एवं आचार्य- आचार्या, छात्र- छात्रा सहित भारी संख्या में अभिभावक एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

योग प्रशिक्षक आचार्य राजेश कुमार सिंह जी ने ताड़ासन, वृक्षासन, पद्मासन, मकरासन, शवासन, भुजंगासन, शलभ आसन, उत्तानपाद आसन वज्रासन आदि लगभग 27 आसनों का अभ्यास कराया साथ ही कपालभाति, अनुलोम विलोम, आदि कराते हुए सावधानियां एवं लाभ के बारे में बताया।

रिपोर्ट – नीलेश कुमार सिंह/सुशील कुमार, अनपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!