सोनभद्र नगर पंचायत अनपरा में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता व अध्यक्ष का वित्तीय अधिकार समाप्त करने सहित अन्य मांगो को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन की तैयारियां जोरो पर है।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि जिले के सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा में हो रहे भ्रष्टाचार व बीमार नगर पंचायत अध्यक्ष की निरंकुशता के कारण विकास कार्यों में जम कर मानक की अनदेखी और धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
जिससे नगर पंचायत मे समस्याओ का अम्बार लग गया है बार बार अवगत कराने के बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के द्वारा उक्त समस्याओ के संदर्भ मे किसी भी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसकी वजह से अनपरा परिक्षेत्र के व्यापारी व आम नागरिक सांकेतिक आंदोलन के लिए बाध्य हैं।
प्रदर्शन के उच्चतम स्तर उन लोगों के लिए आते हैं जो केंद्रित, सहज, रचनात्मक और चिंतनशील हैं, 3 जूलाई को प्रातः 11 बजे महाबीर चौक अनपरा बाजार से पंचायत भवन अनपरा बाजार में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ होगा सांकेतिक आंदोलन अधिक से अधिक संख्या में अनपरावासी उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनायें 🙏🏻आपका अपना – गोपाल दास गुप्ता 🙏🏻
रिपोर्ट – आकाश/सुशील कुमार, सोनभद्र