रेणुकूट में डीजल लदा टैंकर पलटा, डीजल की मची लुट

रेणुकूट में डीजल लदा टैंकर पलटा, डीजल की मची लुट

सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड़ के पास बुधवार की भोर में एक Diesel लदा टैंकर पलट गया।और हजारों लीटर डीजल सड़क पर बह गया।डीजल लदा टैंकर पलटने की जानकारी मिलते लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल भरने लगे।

ट्रक चालक बभनी के सतबहनी निवासी जवाहर (40) ने बताया कि बुधवार की भोर में लगभग 4 बजे जब वह तुर्रा चौराहे से आगे बढ़ा तो टैंकर का ब्रेक अचानक काम करना बंद कर दिया। इस दौरान अचानक सामने से और पीछे से वाहन आने पर उसने जब वाहन को बाईं ओर किया तो वह सीधा पहाड़ी से टकराकर पलट गया।

हादसे में ट्रक ड्राइवर जवाहर के अलावा उस पर तैनात दूसरे चालक राकेश यादव पुत्र दीनबंधु निवासी पड़री थाना म्योरपुर को भी चोटें आईं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!