सोनभद्र रेणुकूट वन प्रभाग के पिपरी रेंज अंतर्गत बेलहत्थी ग्राम में वन विभाग के द्वारा एक पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन। आज 20/07/2024 को पौधरोपण महाअभियान 2024 के पावन अवसर पर रेणुकूट वन प्रभाग के पिपरी रेंज अंतर्गत बेलहत्थी ग्राम में वन विभाग के द्वारा एक पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मिर्जापुर डा.मुथुकुमारसामी बी (आई. ए. एस.) ने पौधरोपण साइट का निरीक्षण किया एवं पौधरोपण किया एवं ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं को जाना , एवं पौधरोपण एवं पर्यावरण के लिए जगरूप किया, उपजिलाधिकारी दुद्धी श्री सुरेश राय ने भी पौधरोपण किया।
इसी साइट पर दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमलेश मोहन ने भी हिंदू रीति रिवाजों से मंत्रोचारण एवं हवन पूजन के साथ वृक्षारोपण किया एवं ग्रामीणों को पौधरोपण का संदेश दिया, प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट डा. भानेंद् सिंह ने सभी को पौधरोपण महाअभियान 2024 को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्रभागीय वनाधिकार पिपरी श्रीमती उषा जी का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम आयोजित करने में पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार एवं उनके कर्मचारी गण रेंजर शक्तिनगर नागेन्द्र गौतम वन दरोगा शैलेन्द्र विमल, छोटेलाल, बिहारी पांडेय, व वनरक्षक मदन, ओम सिंह,रामफल, गुलाब, सोमहरू प्रसाद, ग्रामप्रधान राजकुमार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित ।