सोनभद्र अनपरा कॉलोनी परिसर में श्रावणी मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ। 24 जुलाई 2024 दिन बुधवार को अनपरा कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में श्रावणी महोत्सव / प्रदर्शनी श्रावण माह कृष्ण पक्ष तृतीया का शुभ उद्घाटन अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई. आर. सी. श्रीवास्तव के हाथो हुआ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान, अनपरा कालोनी में श्रावणी महोत्सव / प्रदर्शनी श्रावण माह कृष्ण पक्ष तृतीया दिनांक 24 जुलाई 2024 से दिनांक 30 अगस्त 2024 तक मनाया जायेगा।
इस मौके पर जी. एम दूधनाथ यादव, ई महेन्द्र सिंह, कर्मेंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष अजीत चौरसिया, सचिव विकास कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश पटेल व विशाल जायसवाल, सुशील श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति, कालिका प्रजापति, विवेक सिंह, डी. एस. यादव, के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।