डीडीएस पार्किग में लायंस क्लब रेनूसागर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

डीडीएस पार्किग में लायंस क्लब रेनूसागर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सोनभद्र औड़ी सिंगरौली मार्ग स्थित डीडीएस पार्किग में लायंस क्लब रेनूसागर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न। लायंस क्लब रेनुसागर के तत्वावधान व सचिव शशि चंद्र राकेश यादव के कुशल मार्गदर्शन/ निर्देशन में आज औड़ी सिंगरौली मार्ग स्थित डीडीएस पार्किंग व अनपरा प्रेस क्लब के कार्यालय प्रांगण में वृहद् रूप से पौधारोपण किया गया।

जिसमे फलदार पौधे लगाये गये जो, आगे चल कर वातावरण को शुद्ध वायु देने का काम करेंगे व श्री सुभाषचंद्र यादव (पूर्व निदेशक कोपरेटिव उ. प्र. सरकार) जी को सम्मानित किया गया तथा भूतपूर्व सैनिक श्री जंगबहादुर यादव जी जो 1962,1965,1971 के युद्ध में भारतीय सेना के गौरव में सम्मिलित रहे हैं जिनको सम्मानित भी किया गया है।

एवम् आये हुवे सभी लोगो का ब्लड प्रेशर भी मॉनीटर किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गये थी। सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहें।

मुख्य रूप से लायन क्लब के अध्यक्ष लायन ललित खुराना जी, सचिव लायन शशि चंद यादव जी, कोषाध्यक्ष लायन आशीष वर्मा जी, अश्विनी ठाकुर जी, पूर्व ज़ोन चेयरपर्सन समीर आनंद जी, जय जयसवाल, ओ पी शर्मा, दीपक संखधर, दिवाकर चौरसिया, मनोज अवस्थी, आलम, शालिनी यादव, विधान बोस, गोविन्द श्रीवास्तव, कविता श्रीमाली , संजय श्रीमाली, अरुण सिंह, रनजीत गुप्ता, आदि लोग के साथ अनपरा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गड़ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!