हिन्दू धर्म में तीज पर्व का है विशेष महत्व  सुमन कटियार ने बताया

हिन्दू धर्म में तीज पर्व का है विशेष महत्व  सुमन कटियार ने बताया

सोनभद्र अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित  मिनिस्टीरियल मनोरंजन केंद्र महिला समिति द्वारा शनिवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे तीज क्वीन अलका चुनी गई।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक जे पी कटियार की पत्नी सुमन कटियार ने कहा कि हिन्दू धर्म में तीज का पर्व विशेष महत्व रखता है।

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने गीत-संगीत के बीच ठुमके लगाए. साथ ही भजन और हरियाली तीज के गीत पेश किए. इस मौके पर पूरा माहौल हरियाली में डूबा हुआ नजर आया. कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाएं हरे रंग के ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं डेकोरेशन भी हरियाली की तर्ज पर किया गया था. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने इस मौके पर जमकर धमाल किया।

इस दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी, माथे पर हरे रंग की बिंदी, कलाई में हरे रंग की चूड़ियां और हाथों में मेहंदी के साथ 16 श्रृंगार कर कार्यक्रम को जहाँ भव्यता प्रदान किया वही झूले का भी आनंद उठाया। हरियाली तीज क्वीन का ख़िताब अलका के नाम रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे महिला समिति की अध्यक्ष पूजा सिंह, सचिव चंचला रवानी, वित्त सचिव सुनीता रॉय सांस्कृतिक सचिव, सयोजक विधा वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर बदलजीत कौर, पूजा पटले, पुष्पा , पूनम, आरती, संगीता, नेहा, लता सिंह , नेहा वर्मा सहित दर्जनों महिलाये  मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!