सोनभद्र यदि सड़क पर कोई ट्रक आवागमन अवरूद्ध होने पर पाया गया तो ट्रक चालक मालिक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मेधा/लैको परियोजना अनपरा को अवगत कराना है कि आपके (पावर प्लान्ट) में जाने के लिये प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रको द्वारा कोयले लेकर वारफाल पर जाते है। इन ट्रक चालकों द्वारा परिवहन के समय मानक यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा वारसार तथा सैकड़ो की सख्या में कोयले से लदे ट्रको को सड़क पर खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर सिजा रहा है जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिती उत्पन्न हो जाती है जिस कारण सडक पर आने-जाने राहगीरो को काफी समस्या उत्पन्न होने के कारण काफी रोष है।
अतः इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि वारफाल में उतने ही ट्रको को आने की अनुमति दी जाये जितने वारफाल के अन्दर खडा किया जा सके। सडक पर ट्रको को खड़ी करने की अनुमति किसी भी किमत पर न दी जाय। यदि सड़क पर कोई ट्रक आवागमन अवरूद्ध होने पर पाया गया तो ट्रक चालक मालिक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ आपके स्तर से जो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगे, उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।