सोनभद्र अनपरा थाना मे भाई बहन का पावन पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को मनाया गया। एकल विद्यालय की सभी आचार्यों ने थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सहित सभी पुलिस कर्मियों को बांधी राखी।
जिसमें एकल विद्यालय की संच पिपरी और संच अनपरा के आचार्या रीना श्रीवास्तव डिबूलगंज कि आशा तिवारी चंदा सहवाल अनीता देवी शकुंतला कुमारी एवं संच प्रमुख राज कुमार जी सभी मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।