सोनभद्र पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरा के ग्रामीणों में नि:शुल्क 150 मच्छरदानी एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। श्री सर्वेश्वरी समूह कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी द्वारा संचालित 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रेनुकूट द्वारा आज दिनांक 25 अगस्त, दिन रविवार को म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मकरा के वृद्ध, विकलांग, विधवा एवं निर्धन ग्रामीणों में नि:शुल्क 150 मच्छरदानी एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ परम् पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु एवं पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्रों पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शाखा मंत्री श्री एस. पी. यादव जी ने किया तथा समूह की स्थापना एवं उद्देश्यों के साथ समूह द्वारा चलाये जा रहे 19 सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में सभी को बताया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्राकृतिक सन्तुलन हेतु पौध रोपड़ कर उनका संरक्षण करें।
शाखा के संयुक्त मंत्री श्री एस.के. सिंह जी ने सभी लोगों से मच्छरदानी का सही उपयोग के लिए निवेदन किया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों के महत्व एवं पौध रोपण के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह के सर्वश्री कमल किशोर, जी.के. पांडेय, विजय शर्मा, बचाउ लाल चौरसिया, उग्रसेन कुशवाहा, दीनबंधु, वी.के. पाठक, सन्दीप, अजय, राममणी, भरतलाल, राजकोकिल, रविरंजन, धर्मेन्द्र गुप्ता, अमरेन्द्र, मुकेश, भोलानाथ वर्मा एवं ग्राम प्रधान श्री राम संजीवन जी आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।