सोनभद्र जलस्तर बढ़ने से बुधवार शाम रिहंद बांध के 07 गेट और ओबरा के 7 गेट खोले गए।
आपको बता दे कि लगातार हो रही वर्षा के कारण रिहन्द जलाशय का जलस्तर बढ़ने से बुधवार 28 अगस्त 2024 की शाम को रिहंद बांध से 07 गेट (गेट संख्या – 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10) खोले गये है।
इसी क्रम में ओबरा बांध के भी 07 गेट (गेट संख्या – 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10) खोले गये है।
रिहन्द बॉध से कुल 70900 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है तथा ओबरा बाँध से कुल 72600 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा सतत् निगरानी किया जा रहा है।