अनपरा की मतदाता सूची मे व्याप्त गड़बड़ी को राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान 

अनपरा की मतदाता सूची मे व्याप्त गड़बड़ी को राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान 

सोनभद्र जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा की नगर पंचायत निर्वाचक नामावली 2023 (अन्तिम प्रकाशन सूची) में जानबूझ कर साजिशन हेराफेरी कर चुनाव सम्पन्न कराने की शिकायत के मामले को राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है जिससे सम्बंधितो मे हड़कंप मच गया है। बता दे कि राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र मे  वरिष्ठ नागरिक महेंद्र अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि 2023 मे सम्पन्न नगरीय चुनाव में अनपरा नगर पंचायत का भी चुनाव हुआ था।

उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी द्वारा दाखिल नामांकन पत्र के साथ संलग्न नगर पंचायत निर्वाचक नामावली 2023 (अन्तिम प्रकाशन सूची जिला-सोनभद्र, निकाय का नाम अनपरा, वार्ड-7-नेहरू नगर, मतदान केन्द्र-7 उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्वी परासी, भाग संख्या 27, मतदान स्थल- 27 उच्च प्राथमिक विद्यालय परासी कक्ष संख्या-3, सम्मिलित मोहल्ले का नाम पूर्वी परासी) जो उक्त प्रत्याशी से सम्बन्धित था प्राप्त हुआ।

सूची का अवलोकन करने पर चुनाव में प्रत्याशी से सम्बन्धित लोगों के एक से कई बार जहाँ अंकित है वही एक आवास मे भिन्न भिन्न जातियों के लोग निवास करते है जिससे यह प्रतीत होता है कि वोटर लिस्ट मे बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। जिसकी विस्तृत जाँच कराने पर बड़ा खुलासा हो सकता है।

व्यक्ति विशेष को चुनाव में लाभ पहुंचाने के लिए की गई धांधली के खिलाफ अबिलम्ब सख्त कार्यवाही करने तथा घोषित चुनाव को नियमानुसार अवैध घोषित किया जाये साथ ही वार्ड 7 की मतदाता सूची में भी कई गड़बड़िया है आश्चर्य कि बात हैं कि मातदाता सूची में दर्ज नामों से यह भी खुलासा होता है कि एक ही मकान में भिन्न-भिन्न जाति के लोग हैं। जो स्वतः ही पूरी मतदाता सूची के फर्जी होने का प्रमाण हैं। और यह सब अध्यक्ष प्रत्याशी के ईशारों पर सम्बन्धित भ्रष्ट अधिकारियों ने उक्त प्रत्याशी को चुनाव में बेजा फायदा पहुँचाने के लिए किया है।

अधिकारियों ने किसी के घर में बैठ कर बिना स्थलीय जॉच किए ही मतदाता सूची बनाकर पूरे चुनाव को फर्जी बना दिया है जिसकी गहन तथा निष्पक्षता से जाँच कराकर वैधानिक कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है को उप राज्य निर्वाचन आयुक्त संत कुमार ने  संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है जिससे संबंधितो मे हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!