सोनभद्र शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली कर्मी 33 केवी के पोल से गिरकर हुआ घायल, हालत गंभीर। यूपी पीसी एल के बांसी से खड़िया को जाने वाले 33 के वी के तार को बदलने का कार्य चल रहा है जिस दौरान पोल पर चढ़कर कार्य कर रहे ग्राम घरसड़ी निवासी कैलाश पुत्र परमा उम्र 36 वर्ष लगभग 4 बजे पोल से निचे गिर गए जिससे सर एवं कमर मे गंभीर चोटे आई हैं।
जिसके बाद लोगों ने आनन फानन में बीना स्थित अटल चिकित्सालय में लेकर गए जिसके बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।