सोनभद्र दुद्धी के नए एसडीएम निखिल यादव बने कार्यभार ग्रहण किया। एसडीएम का एसडीएम ओसी पद पर हुआ ट्रांसफर
दुद्धी, सोनभद्र जनपद के युवा पीसीएस अधिकारी निखिल यादव दुद्धी के नए एसडीएम नियुक्त किये गए हैं।
बुधवार को दुद्धी तहसील पहुंचकर उन्होंने बकायदा कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। मूलतः प्रयागराज के निवासी निखिल यादव की शिक्षा दीक्षा प्रयागराज से ही हुई है। 2015 में मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किए। 2019 में यूपीपीसीएस क्वालीफाई कर असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज के पद पर चयन हुआ। पुनः 2020 में यूपीपीसीएस 396 रैंक के साथ क्वालीफाई कर एसडीएम बने।
जनपद में एसडीएम कलेक्ट्रेट, एसडीएम सदर के पद पर राह चुके हैं वर्तमान में एसडीएम न्यायिक सोनभद्र के पद पर तैनात थे। दुद्धी रहे उपजिलाधिकारी सुरेश राय को जिला मुख्यालय पर एसडीएम ओसी बनाया गया है।