खेल कूद मंत्री द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने पर प्रेस क्लब अनपरा ने जताया आक्रोश

खेल कूद मंत्री द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने पर प्रेस क्लब अनपरा ने जताया आक्रोश

सोनभद्र खेल कूद मंत्री द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने पर अनपरा प्रेस क्लब ने जताया आक्रोश, अनपरा कोतवाल को यूपी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग किया गया।

जौनपुर मे विकास से सम्बंधित सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले खेलकूद मंत्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनपरा प्रेस क्लब द्वारा शुक्रवार को यूपी मुख्यमंत्री के नाम अनपरा कोतवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह द्वारा खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव से विकास के बाबत प्रश्न पूछने पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर आग बबूला होना और देख लेने व औकात में रहने, दो कौड़ी के पत्रकार और ठीक कर दूंगा जैसे अमर्यादित अभद्रतापूर्ण शब्दों का प्रयोग करना देश के चौथे स्तम्भ पर हमला है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि भाजपा के मंत्री के दुर्व्यवहार और अमर्यादित बयान को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश साहनी, वली अहमद सिद्दकी, मुकेश कुमार, संदीप यादव, अजयंत सिंह, संजीव दुबे, आकाश यादव, राजीव नयन सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!