सोनभद्र रेणुसागर पावर डिवीज़न की ऐश सैलरी पाइप लाइन आये दिन फटने से स्थानीय नागरिकों को जहाँ भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वही किसानो की फसल और पर्यवारण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
रेणुसागर पावर डिवीजन से बिछड़ी राख बांध ऐश सैलरी की पांच लाइने गई है जो अनुरक्षण के आभाव मे जर्जर हो गई जिससे आये दिन ऐश सैलरी पाइप लाइन फटने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
एनजीटी की गाइड लाइन का सीधा उल्लंघन रेणुसागर पावर परियोजना द्वारा किया जा रहा है जिससे भारी मात्रा मे पाइप फटने से निकलने वाली राख जहाँ किसानो की फसल बर्बाद कर रही है वही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही है।
बुधवार की सुबह फटी ऐश सैलरी पाइप लाइन से भारी मात्रा मे भाजपा नेता के सी जैन व आसपास के किसानो के खेत मे राख समाती रही जिससे प्रभावितो को काफी नुकसान पहुंचा है। पश्चिमी परासी निवासी मनमोहन सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ मनोज कुमार, राजेश कुमार, रमेश गुप्ता आदि ने आरोप लगाया है कि कम्पनी ना तो राख से हुए फसल का नुकसान देती है और ना ही राख को साफ कराती है।
राख फैलने पर ग्रामीणों का उत्पीड़न अलग से करती है। उन्होंने रेणुसागर प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि किसानो को रेणुपावर प्रबंधन से फसल का नुकसान दिलाया जाये। इस सम्बन्ध मे रेणुसागर परियोजना के पीआरओ मृदुल भारद्वाज का कहना है कि हम नए है हमें मालूम नहीं है।