सोनभद्र हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है जो हमारे व्यक्तित्व को निखारती है प्रधानाचार्य जी ने कहा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
हिंदी दिवस पर भैया बहन कविता पाठ, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष चंद्र त्रिपाठी जी ने सभी आचार्य एवं भैया बहनों को हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी भाषा केवल विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम नही अपितु यह संस्कृति, संस्कार और सभ्यता का ताना-बाना भी है। हमारे भीतर अपनी भाषा का गौरव होना चाहिए यह गौरव हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और हमारे व्यक्तित्व को निखारता है।
इस मौके पर प्रांतीय विज्ञान प्रतियोगिता लालगंज अझारा में पत्र वाचन में प्रथम स्थान प्राप्त बहन साक्षी सिंह को प्रधानाचार्य जी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य संतलाल शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी भाषा से ही हम अपने विचारों को प्रसार देते हैं जिससे हमें ख्याति मिलती है यदि किसी देश की अपनी कोई भाषा नहीं है तो वह देश कभी उन्नति नहीं कर सकता।