सोनभद्र थाना शक्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत 33 वां मंगल मिलन सफल हुआ ऐसे ही हम सब लोग मिलकर संपन्न मनाते रहे इस मंगल मिलन को और इसका प्रचार प्रसार हर जगह बहुत अति आवश्यक हो चुका है इसको हम सब लोग मिलकर प्रचार प्रसार करते रहें हम लोगों का दायित्व बनता है कि हर मंगलवार को हर मंदिर पर बैठकर कम से कम और नहीं आता है तो हनुमान चालीसा, हनुमान जी की आरती इतना होना जरूरी है।
33 वां मंलगल मिलन सफल हुआ ऐसा कार्यक्रम करने के लिए हर जगह हर गांव हर गली हर मोहल्ले में बहुत अति आवश्यक हो चुका है दूसरे समुदाय के लोग हमारा वेशभूषा तिलक माला हाथ कलावा पहन के घूम रहे हैं किसी ने किसी वेश भूषा रहे हैं लेकिन हम लोग उन सबको रोकने में असफल हैं हम अपना जिम्मेदारी भूल गए हैं कोई अनजान आदमी दिखे तो उसे हम कम से कम परिचय पूछ ले अपना गली मोहल्ला अपना घर सुरक्षित रखने के लिए लेकिन उसको पूछने में अपना बेज्जती महसूस करते हैं।
जब वह सब लोग आकर हम सब लोगों को मारेंगे काटेंगे उस समय हम क्या करेंगे उसे हमारे बेज्जती होगी की बहुत बड़ा हमारा इज्जत पड़ेगा इसलिए लिए हम सब लोग इस मूहीम में आगे हाथ बढ़ाया जाय अजनबी आदमी दिखे तो उसका होलिया पूछ लेने की है कौन कैसा है कहां जा रहा है कहां से आ रहा है।
मंगल मिलन का यही उद्देश्य है कि हम सब लोग मिलकर समाज को जगाएं कि हमारा सनातन धर्म हिंदू धर्म है क्या उसके बारे में जिनको जो जानकारियां हैं उसकी साझा करें हम लोग बीज डालने कि कोशिश कर रहे हैं जब बीज जमेगी बढ़ेगा तैयार होगी उसके बाद उसका फल दिखाई देने लगेगा एक बच्चा को तैयार होने में 20 साल लगता है उसी के भांति हम लोग इस मंगल मिलन को अनवरत करते रहें यह मंगलमय का उद्देश्य है। श्री हनुमान मंदिर बांसी पोस्ट बीना, थाना शक्तिनगर, जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश पिन कोड नंबर 231220, मोबाइल नंबर 9451105612 अधिक जानकारी हेतु इस नंबर पर बात कर सकते हैं।
इस मंगल मिलन में मिथलेश मिश्र जी, लालसा राम जी, सत्यनारायण जी, अजय सिंह, विशाल सिंह, जय प्रकाश, महेंद्र, किट्टू, सीताराम, सोनू, शुभम, मनमोहन, प्रेम, सुग्रीव, विजय आदि उपस्थित रहे।