सोनभद्र जिले के अनपरा थाना अंतर्गत बैरपान गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया गया। बुधवार की दोपहर महिला के रिश्ते में देवर ने कुल्हाड़ी से महिला के गले पर वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
यह घटना दोपहर की है जब महिला जितिया के लिए पूजा का सामान लेके लौटी महिला जितिया व्रत भी थी। 4 बजे सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और वहीं मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने मृतिका के स्वजनों से पूरी घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान गांव में एक महिला जिसका नाम संगीता यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बैरपान गांव की है जिसको उसी के रिश्ते में देवर आरोपी करोड़ पति यादव द्वारा अज्ञात कारणों से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
वहीं घटना की सूचना पर महिला के मायके वाले भारी संख्या में पहुंचे जिनका कहना है कि उनकी जान बूझ कर हत्या की गई है इसकी गहराई से जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।